एयरपोर्ट यात्रियों को मिलेगी लैब में परखी खाद्य सामग्री

एयरपोर्ट यात्रियों को मिलेगी लैब में परखी खाद्य सामग्री

वाराणसी(रणभेरी)। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर समेत देश के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिलेगी। लैब में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता परखने के बाद उसे एयरपोर्ट पर भिजवाया जाएगा। काशी में आयोजित प्वाइंट आफ एंट्री (पीओई) की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के प्रमुख अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य विभागों के अधिकारियों ने शिवपुर स्थित लैब का निरीक्षण किया। ट्रेड फैसिलिटी सेंटर बड़ालालपुर में तीन दिवसीय वार्षिक समीक्षा बैठक के अंतिम दिन एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य, स्वच्छता के साथ ही वेस्ट वॉटर मैनेजमेंट आदि पर चर्चा की गई। वाराणसी मंडल के सहायक खाद्य आयुक्त राजेंद्र सिंह ने अधिकारियों को हवाई अड्डों पर खाद्य सुरक्षा के मानकों आदि के बारे में बताया। कहा कि यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय हवाई अड्डों, बंदरगाहों व भूमि सीमापार पर मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री दी जाएगी।  बैठक में आरएमएल चिकित्सालय नई दिल्ली के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की वरिष्ठ सलाहकार माला छाबरा, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के संयुक्त निदेशक डॉ. पूर्वा सरकाटे, प्रो. रंजन दास,डॉ. पूर्णिमा, स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव गुलाम मुस्तफा और अपर महानिदेशक डॉ एस सेंथुनाथन आदि लोग मौजूद रहे।