महामृत्युंजय मंदिर पहुंचे DM और पुलिस कमिश्नर, महाशिवरात्रि पर पंचक्रोशी यात्रा की तैयारियों किया निरीक्षण

महामृत्युंजय मंदिर पहुंचे DM और पुलिस कमिश्नर, महाशिवरात्रि पर पंचक्रोशी यात्रा की तैयारियों किया निरीक्षण

वाराणसी(रणभेरी): महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर हजारों श्रद्धालुओं की पंचक्रोशी यात्रा की व्यवस्था का जायजा लेने बुधवार को पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने महामृत्युंजय महादेव मंदिर और ओम कालेश्वर कृतिवशेश्वर के मंदिर पहुंचे। इस दौरान एसीपी कोतवाली और थाना प्रभारी कोतवाली मौजूद रहे। दोनों अफसरों ने फूट पेट्रोलिंग कर मंदिर का भ्रमण कर श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं देखी। अफसरों ने मंदिर में पूजा पाठ के बाद वहां के पुजारी से श्रद्धालुओं के आने वाली संख्या, व्यवस्था और समस्या को लेकर चर्चा की। वार्ता के बाद पुलिस कमिश्नर ने कहा की भीड़ नियंत्रण के पूरे इंतजाम कर दिए जाए और साथ ही लाउड हेलर का प्रबंध भी हो जाए ताकि समय-समय भीड़ की स्थिति में जनता से संवाद होता रहे. डीएम और पुलिस कमिश्नर ने निर्देशित किया की त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर आज ही ड्यूटी प्वाइंट्स निर्धारित किए जाए और आवश्यकतानुसार फोर्स की तैनाती हो। 

महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंचक्रोशी यात्रा करते हैं। इस यात्रा की शुरूआत मणिकर्णिका घाट से होती है। 17 फरवरी की शाम को यह पंचकोशी यात्रा मणिकर्णिका घाट स्थित चक्रपुष्करणी कुंड और गंगा स्नान के साथ होगी। इसी तैयारी के लिए डीएम व पुलिस कमिश्नर चक्रपुष्करणी कुंड पहुंचे। घाट पर जुटनेवाले श्रद्धालुओं के भीड़ की व्यवस्था की जानकारी ली। इसके साथ ही पंचक्रोशी मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए की गई विभागीय तैयारियों की जानकारी ली। अधिकारियों ने चक्रपुष्करणी कुंड के पुरोहित बब्बू महाराज से जानकारी ली। अधीनस्थों को निदेश दिया कि श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग में कोई परेशानी नही होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों के साथ दशाश्वमेध क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार पांडेय और अन्य अधिकारी भी रहे।