सुलझा विश्वनाथ धाम और अन्नपूर्णा मंदिर की दीवार का विवाद

सुलझा विश्वनाथ धाम और अन्नपूर्णा मंदिर की दीवार का विवाद

वाराणसी (रणभेरी): श्री काशी विश्वनाथ धाम और अन्नपूर्णा मंदिर के बीच चल रहे दीवार के विवाद का पटाक्षेप हो गया। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद दीवार और दरवाजा लगाने पर सहमति बन गई। श्री काशी विश्वनाथ धाम से अन्नपूर्णा मंदिर में आने के लिए अब उत्तर-दक्षिण दिशा में दरवाजा लगाया जाएगा। अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने शासन व प्रशासन को श्रद्धालुओं के हित में उठाए गए इस कदम के लिए साधुवाद दिया है। रविवार की देर शाम को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे। उन्होंने महंत शंकर पुरी से मुलाकात की और मौके पर निरीक्षण किया। आधे घंटे तक चली वार्ता के बाद सहमति बन गई। महंत शंकर पुरी ने बताया कि मैंने श्री काशी विश्वनाथ धाम का कभी विरोध नहीं किया। मैंने बस श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंदिर प्रशासन से गेट का स्थान और आकार बदलने की मांग की थी। आज शासन व प्रशासन ने मेरी मांग पर ध्यान दिया और हमारी मांगों पर सहमति बन गई है।

श्रद्धालुओं की सुविधानुसार ही निर्माण होंगे

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि बातचीत के जरिए समाधान निकाल लिया गया है और श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार ही सभी निर्माण कार्य होंगे। बता दें कि दीवार का निर्माण कार्य महंत ने रुकवा दिया था। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था।