"महाभैरवाष्टमी पर भक्तों ने की अष्ट भैरव प्रदक्षिणा यात्रा"

"महाभैरवाष्टमी पर भक्तों ने की अष्ट भैरव प्रदक्षिणा यात्रा"
  • बाबा लाट भैरव को दशविध स्नान कराकर किया अद्भुत श्रृंगार

वाराणसी (रणभेरी): शनिवार को महाभैरवाष्टमी के पावन पर्व पर श्री लाट भैरव काशी यात्रा मण्डल के तत्वावधान में अष्ट भैरव प्रदक्षिणा यात्रा की गयी।भैरव प्राकट्योत्सव के अवसर पर कज्जाकपुरा स्थित लाट भैरव मंदिर से यात्रा प्रारम्भ की गई।संकल्प के साथ प्रारम्भ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।डमरू नाद व शंख दल के साथ जय भैरव, बम भैरव, हर हर महादेव के गगनभेदी उद्गोष के साथ भक्तों ने असितांग भैरव, चंड भैरव, रुरु भैरव, क्रोधन भैरव, उन्मत्त भैरव, कपाल भैरव, भीषण भैरव, संहार भैरव के दर्शन कर यात्रा संपन्न किया।

बाबा श्री को अष्ट भोग अर्पित किए गए। इसके पूर्व श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के तत्वावधान में बाबा श्री लाट भैरव जी को दशविध स्नान कराया गया।ब्रह्म मुहूर्त में आचार्य रविंद्र त्रिपाठी के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत स्नान कराकर नवीन वस्त्राभूषण आदि से अलंकृत कर आकर्षक श्रृंगार किया गया।बाबा को गोमय, गोदुग्ध, दही, घी, गंगा जल, भष्म, शहद आदि से स्न्नान कराया गया।ततपश्चात रजत मुखौटा धारण कराकर भव्य आरती की गयी।यात्रा में मुख्य रूप से केवल कुशवाहा, उत्कर्ष कुशवाहा, चंद्रिका प्रसाद, दिनेश, आशीष कुशवाहा, दीनदयाल, विनोद अग्रहरि, नरेंद्र प्रजापति, रविशंकर आदि रहे।