लूट की घटना के बाद मुकरा युवक

 लूट की घटना के बाद मुकरा युवक

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में बीच शहर दिन-दहाड़े लूट का एक मामला सामने आया। वाराणसी के लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल के पास एक युवक से मारपीट कर उससे ढाई-तीन लाख रुपए कैश छीन लिए गए। बताया जा रहा है कि लुटेरे अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग निकले। पुलिस की पूछताछ में युवक ने कहा कि पैसा सुरक्षित है। लूटपाट नहीं हुई थी। मेरे साथी ही हमें मारपीट करने लगे थे तो मैं घबरा गया था। जौनपुर से आ रहे सुशील कुमार सिंह ने बताया कि वह लहरतारा से गुजर रहा था। बदमाशों ने उसके आगे लाकर बाइक खड़ी कर दी। फिर बेल्ट निकालकर मारने-पीटने लगे। उसके बाद उसका कैश छीन लिए। ढाई लाख रुपए में से उसके पास केवल 20-22 हजार रुपए ही बचे हैं। हालांकि, जब वह चेतगंज थाने पहुंचा तो अपने आरोप से खुद ही मुकर गया और बताया कि उसका पैसा सुरक्षित है।

मारपीट में सुशील के सिर पर चोट लगी है। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने वीडियो बनाते हुए सुशील से पूछा कि क्या तुम उन लोगों को पहचानते हो। इस पर सुशील ने कहा कि मुझे मारने वालों में मंडुआडीह का एक दलाल था। दूसरे हमलावार को नहीं पहचान पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुशील प्राथमिक उपचार करा कर उससे पूछताछ शुरू की तो वह बताया कि उसके साथ लूटपाट नहीं हुई है। चेतगंज थाने की पुलिस के अनुसार, मामला आपसी मारपीट का था। घटना की जांच की गई है। जांच में सामने आया कि युवक ने गलत सूचना दी थी। यह बात उसने पूछताछ में स्वीकार भी की है।