वाराणसी दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम, बोले-'आजमगढ़, रामपुर की तरह मैनपुरी सीट भी जीतेंगे'
वाराणसी (रणभेरी): प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज यानी शनिवार को सियासी चर्चाओं और उपचुनाव की उठापटक के बीच वाराणसी पहुंचे है। केशव प्रसाद ने यूपी के सियासी हालातों को लेकर भी सवालों के जवाब दिए। इस दौरान मैनपुरी उपचुनाव में पार्टी की जीत के प्रति वह आश्वस्त नजर आए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि हम नगर निकाय का चुनाव पूरी जिम्मेदारी और गंभीरता से लड़ रहे हैं। हमारा लक्ष्य है शत प्रतिशत निकायों में विजय हासिल करना। इसके लिए आज नगर निगम के वार्ड स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।साथ ही उन्होंने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इसी तरह से हम इस बार मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव भी पूरा भरोसा है कि जीतेंगे।
लखनऊ में किसानों के आंदोलन को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि हमने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बहुत से उपाय किए हैं। जो आंदोलन करने के लिए आएंगे उनकी भी समस्या का निस्तारण किया जाएगा। काशी तमिल संगमम पर कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम दक्षिण के लोगों का स्वागत कर एक दूसरे की संस्कृति का आदान प्रदान कर रहे हैं। इससे आपसी सामंजस्य के साथ-साथ पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।केशव प्रसाद मौर्य शाम को पिपलानी कटरा स्थित एक लान में भाजपा के वार्ड लेबल पदाधिकारियों के साथ नगर निकाय चुनाव की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे। उसके बाद नगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे इस दौरान वह ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में एक बैठक करेंगे और रात आठ बजे के करीब वापस लखनऊ चले जाएंगे।