सिक्स लेन पर धूल के चलते चलना हुआ दुश्वार
वाराणसी(रणभेरी)। रोहनिया-लहरतारा सिक्स लेन के चौड़ीकरण का कार्य भले ही जोरों पर चल रहा है। परन्तु यहां मार्ग पर आने-जाने वाले पैदल, साइकिल और बाइक चलाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, एक्सकैवेटर, जेसीबी, डंपर, ट्रैक्टर और रोलर इत्यादि से हो रहे कार्यों में सड़कों पर मिट्टी का गिरना जमना और उस पर से वाहनों के गुजरने के कारण धूल भरा माहौल बन रहा है, जिनमे आंखों में धूल के कण पड़ने से राहगीरों को सड़क दुर्घटना का भी सामना करना पड़ रहा है। केसरीपुर भास्कर तालाब निवासी ऋतुवेंद्र विश्वकर्मा अपनी पत्नी को लेकर बनारस की ओर जा रहे थे। उनके आगे डंपर चल रहा था और उनके ही बगल से चार पहिया वाहन गुजर रहा था, जिससे धूल भरा माहौल हो गया और हेलमेट के बावजूद आंखों में धूल के कण चले गए, जिससे वह डंपर के नीचे आते-आते बाल-बाल बच गए। स्थानीय निवासियों में जितेंद्र विश्वकर्मा, ज्योत्सना विश्वकर्मा, राजेश राय, पंचम यादव, मट्टर यादव और संजू का कहना है कि पूर्व में जब कार्य किया जाता था तो टैंकर लगाकर पानी का छिड़काव कर दिया जाता था, लेकिन अब धूल भरा माहौल बना रहता है, जिससे आंखों में धूल के कण चले जाने से हमारे साथ-साथ अन्य लोगों के साथ भी ऐसे अप्रिय घटना घट सकती है। इस पर संबंधित विभाग को ध्यान देना चाहिए। मोहन सराय-लहरतारा सिक्स लेन चौड़ीकरण कार्य पिछले वर्षों से अग्रसर हो ही रहा है, लेकिन साथ ही साथ कुछ लापरवाही के कारण आम जनमानस को परेशानियां झेलने पड़ रही हैं। वहीं शाहाबाद स्थानी निवासी अजय कुमार ने बताया कि शाम 7 बजे के लगभग धूल से बचने के लिए थोड़ा सा किनारे क्या हुए सड़क पर बीचों बीच गिरे ईट से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिससे उक्त बाइक सवार गिर कर चोटिल हो गए।