वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम, बजट पर बोले 'आजादी के बाद से अबतक का सबसे शानदार बजट'

वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम, बजट पर बोले 'आजादी के बाद से अबतक का सबसे शानदार बजट'

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। डिप्टी सीएम करीब बारह बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से शहर के लिए रवाना हुए। आज पेश हुए आम बजट पर उपमुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी। मीडिया से बाचतीत में डिप्टी सीएम ने बजट 2023 को आजादी के बाद से अबतक का सबसे शानदार बजट बताया है। उन्होंने कहा कि इतना साहसिक और विजनरी स्वतंत्रता के बाद से अबतक पेश नहीं हुआ। यह भारत को विश्व में नंबर एक की अर्थव्यवस्था बनाने की ओर ले जाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि ऐसा बजट न पहले कभी पेश हुआ न भविष्य में होगा। इस बजट में बुजर्गो, युवाओं, महिलाओं, छात्रों व अन्य सभी वर्गों और क्षेत्र के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है। आम जनता हो, किसान हो, युवा और महिला हर वर्ग के लिए ये बजट कल्याणकारी है। ये बजट भारत को विश्व में अग्रसर बनाने की ओर है। 

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने बुधवार को लोकसभा में साल 2023-24 का बजट पेश किया। इसमें मध्यम वर्ग, किसानों और गरीबों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गईं हैं। वित्त मंत्री ने कई बड़े एलान किए। जिसमें टैक्स कटौती समेत महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी गई। वित्तमंत्री ने एलान किया कि अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। पहले ये सीमा 5 लाख रूपये तक की थी। अभी सालाना पांच लाख तक की आय पर लोग कोई आय टैक्स नहीं देते। इस स्तर को न्यू टैक्स रिज़ीम में सात लाख करने का प्रस्ताव रखा गया है। साल 2020 में पर्सनल टैक्स रिज़ीम में छह दरें जो दी गई थीं, इसे घटा कर पांच स्तर तक किया जाएगा।