काशी विद्यापीठ में 15 पाठ्यक्रम में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, 243 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग

काशी विद्यापीठ में 15 पाठ्यक्रम में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया, 243 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग

वाराणसी (रणभेरी):  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गुरुवार को 15 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सत्र 2024-25 की काउंसिलिंग की गयी। इस काउंसिलिंग 602 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमे से 243 अभ्यर्थियों  की काउंसलिंग हुई और 354 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं काउंसिलंग के दौरान चार के दस्तावेजों पर आपत्ति आ गयी। वहीं एक की काउंसिलिंग रद्द कर दी गई। 

विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी की प्रवेश प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है। बृहस्पतिवार को होने वाली नियमित और पेड सीट की काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। बीकॉम, बीए एलएलबी, एमएसडब्ल्यू सहित 15 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ पहुंचे।

प्रवेश समन्वयक प्रो. संजय ने बताया कि काउंसिलिंग के लिए कुल 602 अभ्यर्थियों को आमंत्रित गया था, जिसमें 243 (110 छात्र और 133 छात्राएं) की काउंसलिंग हुई। प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान 4 के दस्तावेज पर आपत्ति जताई गई। एक की काउंसिलिंग रद्द कर दी गई। प्रो. संजय ने बताया कि 354 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। काउंसिलिंग करवाने वले अभ्यर्थियों को फीस जमा करने सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।