वाराणसी में शादी समारोह में बवाल: बरातियों ने किया पथराव, दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त; महिलाओं-बच्चों में दहशत
वाराणसी (रणभेरी): गुरुवार को देर रात दुल्हन पक्ष के रिश्तेदारों से विवाद के बाद बारातियों ने जमकर उपद्रव किया। शुरुआती कहासुनी और गाली-गलौज के बाद मामला मारपीट तक पहुंचा। देखते ही देखते दोनों तरफ से लोग जुट गए और लाठी-डंडे चलने लगे। बढ़ते हंगामे के बीच बाराती सड़क पर उतर आए और पथराव करना शुरू कर दिया। गुजरने वाले वाहनों पर पत्थर चलाए गए, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पहुंचने से पहले ही उपद्रव करने वाले मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गुरुवार देर रात कैंट थाना क्षेत्र के खजुरी स्थित पेट्रोल पंप के पीछे बने एक लॉन में शादी समारोह चल रहा था। मानक के विपरीत संचालित इस लॉन में करीब रात 12 बजे कुछ नशे में धुत्त बाराती बाहर निकले और किसी छोटी-सी बात पर स्थानीय युवकों से भिड़ गए। मामला बढ़ने पर हाथापाई शुरू हो गई। बीच-बचाव करने पर भी बारातियों का गुस्सा कम नहीं हुआ और करीब 40-50 लोग एकजुट होकर पथराव करने लगे।
पत्थरबाजी में कई स्थानीय लोग घायल हो गए और कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। इसके बाद करीब 100-150 की संख्या में बाराती सड़क के दूसरी ओर लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में बने घरों की ओर दौड़ पड़े और महिलाओं-बच्चों सहित मोहल्ले के लोगों पर भद्दी गालियों की बौछार कर दी। अचानक हुए हमले से लोग दहशत में अपने घरों में छिपने को मजबूर हो गए।
स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए भीड़ को पीछे धकेला, तब जाकर थोड़ी राहत मिली। लेकिन लॉन की ओर लौटते समय भी उपद्रवी बारातियों ने सड़क पर गुजर रहे ट्रकों और अन्य वाहनों को रोककर उनसे अभद्रता की। क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है। सूचना के बावजूद उपद्रवियों के फरार हो जाने से पुलिस हाथ मलती रह गई। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।











