फंदे से झूलता मिला  छात्रा का शव

फंदे से झूलता मिला  छात्रा का शव

गोरखपुर। संतकबीर नगर की रहने वाली एक छात्रा ने खुदकुशी की है। शहर के बेतियाहाता के एक कोचिंग सेंटर में वो जेई की पढ़ाई करती थी। इलाके के ही सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में अपने सहयोगी छात्रा के साथ रुम साझा कर रहती थी। बुधवार दोपहर में छात्रा का शव कमरे के पंखे से झूलता मिला।  संतकबीरनगर के मेंहदावाल थाना इलाके के मिश्रौलिया की रहने वाली थी । जानकारी के मुताबिक, कमरे में साथ रहने वाली दूसरी साथी लड़की किसी काम से कमरे से बाहर गई थी। वापस आई तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। इसकी सूचना उसने जिम्मेदारों को दी। फाटक तोड़ा गया तो अंदर अदिती का शव पंखे से झूलता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था।