बरात से लौटते समय कार नाले में गिरने से युवक की मौत, गांव में मातम
(रणभेरी): मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के खोहिया नाला पुल के पास शुक्रवार की देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में नगवां निवासी एक युवक की मौत हो गई। अनियंत्रित कार पुलिया से टकराकर सीधे नाले में जा गिरी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस द्वारा कार में फंसे युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
बरात से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार नगवां ग्राम पंचायत निवासी राजशेखर सिंह (21) पुत्र स्वर्गीय अरुण सिंह शुक्रवार को नगवां के ही राजू राजभर के पुत्र अभिराम राजभर की बरात में शामिल होने के लिए मऊ मुख्यालय गया था। रात करीब 12 बजे वह तीन साथियों के साथ कार से गांव लौट आया। गांव पहुंचकर तीनों दोस्तों को छोड़ने के बाद वह किसी काम से अकेले रतनपुरा की तरफ निकला।
जैसे ही वह खोहिया नाला पुल के पास पहुंचा, कार अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और तेज रफ्तार होने के कारण नीचे नाले में जा गिरी। कुछ देर बाद उसी रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की नजर पानी में डूबी कार पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से राजशेखर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता अरुण सिंह का निधन पहले ही हो चुका है। राजशेखर अपने परिवार का इकलौता बेटा था और चार बहनों का भाई भी। चार में से एक बहन की शादी हो चुकी है, जबकि तीन अभी अविवाहित हैं। बेटे की मौत की खबर से मां वृंदा सिंह और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग पुल के पास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।











