हाईवे पर फिल्मी स्टाइल हादसा : बोलेरो बेकाबू, 100 मीटर घिसटी, फिर खड़ी होकर चालक भागा

हाईवे पर फिल्मी स्टाइल हादसा : बोलेरो बेकाबू, 100 मीटर घिसटी, फिर खड़ी होकर चालक भागा

(रणभेरी) : गोरखपुर में शनिवार सुबह वाराणसी हाईवे पर मझगांवा फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। हाईवे पर बिल्कुल फिल्मों जैसा दृश्य उस समय नजर आया जब करीब 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो अचानक बेकाबू हो गई। बेकाबू बोलेरो ने सामने चल रही टाटा मैजिक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टाटा मैजिक पर रखा सामान सड़क पर दूर-दूर तक फैल गया।

टक्कर के बाद हादसा यहीं नहीं रुका बोलेरो 5 से 6 बार हवा में पलटी खाकर करीब 100 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई। इसके बाद फिल्मी अंदाज में फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराते ही वाहन सीधा खड़ा हो गया। हादसा देखने वाले लोग कुछ पल के लिए दहशत में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन सीधा होते ही चालक ने बिना रुके बोलेरो को फिर से दौड़ा दिया और करीब डेढ़ किलोमीटर आगे तक ले गया। इसके बाद उसने हाईवे पर बोलेरो खड़ी की और मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम घटना स्थल पर पहुंची और बोलेरो को कब्जे में लिया।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे के समय बोलेरो में कितने लोग सवार थे और चालक किस कारण भागा। पुलिस आसपास के CCTV कैमरों की मदद से बोलेरो चालक की तलाश में जुट गई है। वहीं घायल व तनावपूर्ण माहौल में वाहन चालकों व राहगीरों में बड़ी राहत की बात यह रही कि इस खतरनाक हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने कहा कि तेज रफ्तार और लापरवाही को देखते हुए मामले में कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद हाईवे पर लगभग आधा घंटा ट्रैफिक प्रभावित रहा।