मुंबई से घर लौटा पति, पत्नी से दहेज मंगवाने को लेकर किया विवाद, बेरहमी से की पिटाई
गोरखपुर । थाना क्षेत्र अहिरौली पांडेय गांव में मुंबई से लौटे पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। एक पखवाड़े पूर्व भी सास समेत अन्य ससुराल वालों ने मिलकर विवाहिता की पिटाई की थी। आरोप है कि दहेज के लिए हमेशा ससुराल वाले विवाहिता को मारते-पीटते और प्रताड़ित करते रहते हैं। विवाहिता अपने छोटे बच्चे को लिए थाने पहुंच तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बरहज थाना क्षेत्र के खोरी गांव निवासी विरेंद्र गोड़ ने सन 2016 में अपनी बेटी मुन्नी देवी की शादी खुखुंदू थाना क्षेत्र के अहिरौली पांडेय गांव निवासी रामायण गोड़ के बेटे दीपू गोड़ के साथ अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज देकर की थी। आरोप है कि शादी के समय से ही ससुराल वाले दहेज कम मिलने की बात कहकर विवाहिता को प्रताड़ित करते आ रहे हैं। विवाहिता लोकलाज के डर से शांत रहती थी। लेकिन एक पखवाड़े पूर्व सास और अन्य ससुराल वालों ने मिलकर मुन्नी देवी को बुरी तरह से मारपीट कर घायल दिया। इसके बाद मुंबई में रह रहे पति को भी फोन कर घर बुला लिया। दस दिन पहले घर पहुंचे पति दीपू ने भी रविवार रात को घरवालों के साथ मिलकर पत्नी की बड़ी बेरहमी से पिटाई की है। विवाहिता का कहना है कि मेरा सात साल का बेटा किशन है। उसके चीखने-चिल्लाने पर भी किसी को दया नहीं आई। पीड़ित बच्चे को लेकर थाने पहुंची है। इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। विवाहिता को पति समेत ससुराल वालों ने मिलकर मारा पीटा है। केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई होगी। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि तहरीर महिला दी है तो कार्रवाई होगी।