CUET UG Admit Card 2022: 11 दिन बाकी प्रवेश परीक्षा में, एडमिट कार्ड के लिए छात्र परेशान
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में यूजी में दाखिले की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों को अब 15 जुलाई से होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का इंतजार है। जबकि परीक्षा में केवल 11 दिन का समय बचा है, ऐसे में प्रवेश पत्र कब से मिलेगा, इस बारे में एनटीए की वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं है। हालांकि संभावना है कि सीयूईटी यूजी 2022 एडमिट कार्ड इसी हफ्ते जारी कर दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in य या nta.ac.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी अपने पास एप्लीकेशन नंबर तैयार रखें।
विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 15 जुलाई से प्रवेश परीक्षा कराने की तिथि भी घोषित की जा चुकी है। 10 अगस्त तक अलग-अलग दिनों में सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) माध्यम से होने वाली प्रवेश परीक्षा की विस्तृत समय सारिणी भी अब तक नहीं जारी हो सकी। एनटीए की ओर से वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम समेत 13 भाषाओं में होने वाली परीक्षा के लिए देश के 547 शहरों में केंद्र बनाए जाने हैं। वही प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को किस केंद्र पर परीक्षा देना है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं मिल पाई है। नियमानुसार परीक्षा से करीब पांच से सात दिन पहले तक प्रवेश पत्र मिलना जरूरी होता है, जिससे कि अभ्यर्थी परीक्षा दे सकें।