नए साल के पूर्व ही बाबा धाम में उमड़ी भीड़

नए साल के पूर्व ही बाबा धाम में उमड़ी भीड़

वाराणसी (रणभेरी सं.)। नए साल के पहले ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बीते शुक्रवार को ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। वहीं आज भी बाबा के दर्शन के लिए भक्त लंबी लाइनों में खड़े होकर अपने बरी का इंतजार कर रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा कि आगामी 1 जनवरी तक या संख्या और भी बढ़ेगी। भीड़ का दबाव देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सावन का प्रोटोकॉल लागू कर दिया है। स्पर्श दर्शन के साथ ही वीआईपी प्रोटोकॉल भी बंद कर दिया गया है। नए साल पर 10 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। पिछले 3 दिनों से धाम में हो रही भीड़ को देखते हुए मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग करवाई गई है। दोपहर में भोग आरती के समय तो श्रद्धालुओं की कतार गोदौलिया के आगे तक पहुंच चुकी है। शुक्रवार को शयन आरती तक ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया था। 21 दिसंबर को 1.80 लाख, 22 दिसंबर को दो लाख से अधिक, 23 दिसंबर को डेढ़ लाख, 24 दिसंबर को 1.75 लाख और 25 दिसंबर को 1.90 लाख, 26 दिसंबर को 1.85 लाख,27 दिसंबर को करीब 2 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है।

नव वर्ष पर स्पर्श दर्शन पर रोक

नव वर्ष पर भारी भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई असुविधा न हो, इसलिए 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक बाबा के स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी। इस दौरान सभी श्रद्धालु बाबा का झांकी दर्शन कर सकेंगे। मंदिर परिसर में पहुंचने वाले प्रत्येक श्रद्धालु बाबा के गर्भगृह में प्रवेश करके शिवलिंग को स्पर्श करना चाहते हैं. इस दौरान बाबा के गर्भगृह में भीड़ काफी बढ़ जाती है।

3 साल में रिकॉर्ड लोगों ने किए दर्शन

13 दिसंबर 2021 से दिसंबर 2024 तक 19 करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं। प्रमुख तिथि त्योहार पर बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रोजाना 3 लाख से ऊपर होती है, ऐसे में नव वर्ष के शुरूआती दिनों में संभावना जताई जा रही है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच 
सकते हैं।