महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ: PGDCA काउंसिलिंग स्थगित, आवेदन फार्म में 22 तक कर सकेंगे संशोधन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ: PGDCA काउंसिलिंग स्थगित, आवेदन फार्म में 22 तक कर सकेंगे संशोधन

वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए संचालित पीजीडीसीए (PGDCA) पाठ्यक्रम की 19-20 अगस्त को प्रस्तावित काउंसिलिंग अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि काउंसिलिंग की नई तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 19 से 22 अगस्त तक करेक्शन विंडो खोली गई है। अभ्यर्थी इस अवधि में विश्वविद्यालय प्रवेश पोर्टल https://mgkvpadmission.samarth.edu.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। हालांकि, नाम, जन्मतिथि एवं पाठ्यक्रम में किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा। 22 अगस्त के बाद किसी भी प्रकार का परिवर्तन संभव नहीं है।

इसी बीच, दर्शनशास्त्र विभाग में पी-एच.डी. कोर्स वर्क की परीक्षा 23 से 27 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। विभागाध्यक्ष प्रो. नंदिनी सिंह ने बताया कि परीक्षा प्रतिदिन अपराह्न 2 से 4 बजे तक मानविकी संकाय के कक्ष संख्या 09 में होगी।