सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास बम विस्फोट के बाद अब देशभर के अन्य राज्यों में सीआरपीएफ स्कूलों में बम विस्फोट को लेकर धमकी दी गई है। खबर है कि देशभर के सीआरपीएफ स्कूलों को ईमेल के जरिये यह धमकी दी गई है। इनमें से दो स्कूल दिल्ली और एक हैदराबाद में हैं। हालांकि ईमेल के फर्जी होने का संदेह है। इसके बावजूद ताजा धमकी ने दिल्ली समेत सभी स्कूलों में दहशत फैला दी है। माना जा रहा है कि यह ईमेल किसी ने दहशत फैलाने के लिए किया है। इनमें से दो स्कूल दिल्ली और एक हैदराबाद में हैं। खास बात है कि ई-मेल भेजने वालों ने मेल को लिस्टेड स्कूल के कमरों में नाइट्रेट आधारित आईईडी ब्लास्ट करने की बात कही है। ईमेल भेजने वाले ने सुबह 11 बजे से पहले सभी स्कूलों को खाली करने के लिए भी कहा है। दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल में पहले ही धमाका हो चुका है। इस धमाके को लेकर अभी भी सुरक्षा एजेंसिया अभी भी कुछ ठोस जानकारी नहीं हासिल कर पाई हैं। इसे अब भी रहस्यमय विस्फोट बताया जा रहा है। इस मामले में आरोपी अभी भी फरार हैं। रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात भेजे गए नए मेल में आरोपी ने कहा है कि मेथ मामले में डीएमके के जाफर सादिक की हाल ही में हुई गिरफ्तारी से पैदा हुए प्रभाव के कारण, अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ गया है। इस प्रकार, तमिलनाडु पुलिस की खुफिया जानकारी डीएमके के आंतरिक पारिवारिक मामलों में अत्यधिक ध्रुवीकृत हो गई है। इसलिए मामले में एमके स्टालिन परिवार की संलिप्तता से ध्यान हटाने के लिए केंद्रीय सरकारी स्कूलों में/पास ऐसे विस्फोट आवश्यक हैं। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि वे रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल में हुए विस्फोट के लिए खालिस्तानी लिंक की जांच कर रहे हैं। इसने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम को लेटर लिखकर प्लेटफॉर्म पर कथित सोशल मीडिया पोस्ट में विस्फोट की जिम्मेदारी लेने वाले समूह के बारे में जानकारी मांगी है।
दिल्ली के सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम विस्फोट में दिल्ली पुलिस खालिस्तान कोण से जांच कर रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में दावा किया गया है कि सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ बम धमाका भारतीय एजेंट्स द्वारा खालिस्तान समर्थकों को निशाना बनाने के जवाब में किया गया है। सीसीटीवी कैमरों की जांच में पुलिस को एक संदिग्ध भी दिखा है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।