पीएम ने गंगा में लगाई डुबकी, जल लेकर काशी विश्वनाथ धाम की ओर चले
वाराणसी (रणभेरी): आज विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का पीएम नरेंद्र मोदी लोकापर्ण करने जा रहे हैं। पीएम वाराणसी पहुंचकर बाबा काल भैरव का विधि विधान से पूजन-अर्चन किया। पीएम मोदी ललिता घाट पहुंच कर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद पीएम ने गेरुआ वस्त्र धारण किया। इसके बाद पीएम मोदी ने गंगा नदी में डुबकी लगाई। गंगा की लहरों के बीच पीएम मोदी लंबे समय तक रहे। उन्होंने स्नान करने के बाद पूजन और ध्यान किया। पीएम मोदी ने मां गंगा की गोद में उतरकर पूजा भी की। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। पूरा घाट एसपीजी के हवाले है।
काशी पहुंचकर अभिभूत हूं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे की तस्वीरें शेयर की है। पीएम मोदी ने कहा है कि काशी पहुंचकर अभिभूत हूं। कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए।