सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा का किया अनावरण
वाराणसी (रणभेरी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिया जिले में एक दिवसीय कार्यक्रम के सिलसिले में रविवार को सुबह 11.31 बजे जिला मुख्यालय पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुंवर सिंह इंटर कालेज के मैदान में राजकीय हेलीकाप्टर से उतरने के बाद वह चन्द्रशेखर उद्यान पहुंचे और उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उद्यान को काफी बेहतर ढंग से सजाया गया था।
बलिया को जननायक चंद्रशेखर ने देश में एक नई पहचान दी। आजाद भारत की राजनीति के एक नए चेहरे ने बलिया से निकलकर अपनी पहचान देशभर में बनाई। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, महाराष्ट्र और गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर तक, नेपाल से लेकर बांग्लादेश तक ऐसा कोई स्थान नहीं है जहां चंद्रशेखर के प्रशंसक नहीं हैं। उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बलिया पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। अपने निर्धारित कार्यक्रम से आधे घंटे की देरी से लगभग 11:30 बजे पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जननायक चंद्रशेखर उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे जनसभा स्थल पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पहुंचे। परेड ग्राउंड में सबसे पहले उन्होंने बलिया से एपीओ के माध्यम से खाड़ी देशों में निर्यात होने वाले एक ट्रक मिर्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद स्वयं सहायता समूह की 10 महिलाओं को टूल किट वितरण किया। अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि बलिया की पहचान पहले बागी बलिया के रूप में होती थी। जनपद को नई पहचान दिलाने वाले जननायक की प्रतिमा का अनावरण कर और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर देश की आवश्यकता के अनुसार कदम उठाने का साहस रखते थे। मुख्यमंत्री ने जनपद के किसानों से एफपीओ के माध्यम से जुड़ कर अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य अर्जित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एपीओ के माध्यम से जनपद की सब्जियां वैश्विक बाजार में जाएंगी। इसमें वाराणसी से लेकर हल्दिया तक बनने वाले जलमार्ग का भी महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। भविष्य में इस मार्ग पर मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट हब बनाने पर विचार किया जा सकता है। इससे किसानों की आमदनी तो बढ़ेगी ही जनपद की आय बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने जनपद में मेडिकल कॉलेज को लेकर ठोस प्रस्ताव देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। साथ ही भृगु बाबा कॉरिडोर के लिए भी जिला प्रशासन से प्रस्ताव मांगा।