बाबा का आशीर्वाद लेकर काशी से सीएम करेंगे चुनावी शंखनाद

बाबा का आशीर्वाद लेकर काशी से सीएम करेंगे चुनावी शंखनाद
  • छह अक्तूबर को पिंडरा में होगी पहली चुनावी जनसभा
  • जनसभा की तैयारियों को अंतिम स्वरूप देने के लिए बनारस पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, विपक्षियों पर साधा निशाना

वाराणसी (रणभेरी): यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियां में जुटी है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल में जनसभा के साथ चुनावी शंखनाद करेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ छह अक्तूबर को बनारस में दो दिवसीय दौरे पर पिंडरा में पूर्वांचल की पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बनारस पहुंचे।

पिंडरा में आयोजित चुनावी जनसभा के दौरान सीएम कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर बनारस से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे। शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के साथ उनकी प्रगति रिपोर्ट भी जांचेंगे। साथ ही दिव्यांग क्रिकेट समापन समारोह में शामिल होंगे। वहीं 10 अक्तूबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए बनारस पहुंच रही हैं। प्रियंका गांधी रोहनिया के जगत इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगी। 

विपक्ष पर जमकर गरजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर वाराणसी पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि सरकारों के काम की बात करनी है तो योगी सरकार की करिये। लागातर साढ़े 4 लाख की सरकारी नौकरियों में नियुक्तियां हुई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकारों का हाल जनता जानती है, उन्होंने देश को कैसे लुटा है। केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद सरकारें और बीजेपी संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांव, किसान, गरीब तक सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचे इस पर काम किया है।

घाटी में सैनिकों पर पत्थर मारे जाते थे

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में साहसिक काम किया है। घाटी में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हमारे सैनिकों के ऊपर पत्थर मारे जाते थे, आज हालात बदल गए है। वहां के लोग निर्भीक होकर मतदान कर रहे और बच्चे इंजीनियर और डॉक्टर बन रहे है। घाटी की जनता खुशहाल जीवन यापन कर रही है। देश में सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत हुई है कि एक भी आतंकवादी घटना नहीं हुई।

यूपी में अपराधियों को लगता है डर

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि बसपा-सपा के शासनकाल को प्रदेश की जनता ने देखा है। प्रदेश में गुंडागर्दी चरम पर थी और बमकांड होते थे और सड़को पर महिलाएं सुरक्षित न थी। जब से प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ में संभाली है, हालात बदले है। साढ़े चार साल में अपराधियों पर शिकंजा कसा गया हैं, अपराधी या तो जेल में है, या जमीन में या आसमान में। प्रदेश में न तो एक भी दंगे हुए और न ही कही बमकांड हुआ। महिला सुरक्षा के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरूआत हुई, जिससे प्रदेश की महिलाओं को लाभ मिल रहा है।