स्कूल के उद्घाटन में सिसोदिया का नाम लेकर मंच पर रो पड़े CM केजरीवाल
(रणभेरी): दिल्ली के दरियापुर गांव में बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन के दौरान शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया को याद करते हुए एक सार्वजनिक मंच से रो पड़े। मनीष सिसोदिया बीते 5 महीनों से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन पर शराब घोटाले में संलिप्त रहने का आरोप है। उनकी जमानत याचिका भी सोमवार को हाई कोर्ट से खारिज हो चुकी है। सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र के दरियापुर कलां में पहुंचे थे। वहां वे एक नए स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने मनीष सिसोदिया का जिक्र किया और खुद को रोने से नहीं रोक सके।
जब वह मनीष सिसोदिया की शिक्षा क्रांति के बारे में बता रहे थे तब उनका गला रुंध गया था और आंखें लाल हो गईं थीं। हालांकि उन्होंने खुद को संभालते हुए पानी पिया और आगे बोलना शुरू किया।बवाना के दरियापुर कलां गांव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के तहत दिल्ली में 35 वें स्कूल का लोकार्पण किया। इस मौके मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आज मनीष जी की बहुत याद आ रही है। ये उनका सपना था।उनको जेल में इसलिए डाला गया है कि उन्होंने अच्छे स्कूल बनाए। अगर वो अच्छे स्कूल नहीं बनाते तो वे जेल में नहीं होते। उन्होंने कहा कि ये लोग शिक्षा क्रांति को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।