नितीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, जाने कौन-कौन बने मंत्री

नितीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, जाने कौन-कौन बने मंत्री

(रणभेरी): एनडीए से नाता तोड़ने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से नई सरकार का गठन हो गया है। 16 अगस्त को बिहार के राज्यपाल ने आरजेडी के 16, जेडीयू के 11, कांग्रेस के दो, हम के एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा जिस बात की हुई, वह थी विधायकों का समूह में शपथ लेना। इस दौरान सबकी नजर बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप के शपथ ग्रहण पर भी थी। बिहार में कुल 31 मंत्रियों ने शपथ ली है। डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बड़े भाई तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।जभवन में बिहार कैबिनेट के विस्तार में राजद नेता तेज प्रताप यादव और चार अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं, पहली बार में विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता और आफाक आलम ने शपथ ली। 

आरजेडी की तरफ से 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं जेडीयू के 11 विधायक मंत्री बने। जीतन राम मांझी की पार्टी हम के एक विधायक को मंत्री पद मिला जबकि सुमित कुमार सिंह को भी मंत्री बनाया गया है।

जेडीयू- विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, शीला मंडल, श्रवण कुमार, संजय झा, लेशी सिंह, जमा खान, जयंत राज, मदन सहनी, सुनील कुमार, निर्दलीय
सुमित कुमार सिंह

RJD- तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, अनिता देवी, सुरेंद्र यादव,चंद्रशेखर, ललित यादव, कार्तिक सिंह, रामानंद यादव, सुधाकर सिंह, सरबजीत कुमार, मोहम्मद इसरायल मंसूरी, अख्तरुल शहीन, शहनवाज, जीतेंद्र राय, समीर महासेठ, सुरेंद्र राम

हम पार्टी- संतोष सुमन
कांग्रेस- अफाक आलम, मुरारी गौतम