सहारनपुर में आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

सहारनपुर (रणभेरी): सहारनपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से रमजान और इस्लाम धर्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर तनाव जारी है। इससे मुस्लिम समुदाय में नाराजगी फैल गई। लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने और तहसील पर पहले भी प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर 2 थानों की पुलिस फोर्स पहुंची और भीड़ को हटाने की कोशिश की। जब हालात बेकाबू होने लगे तो भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। एक युवक को हिरासत में लिया है।
मामला बेहट के गांव पास का है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए तहसील, बस स्टैंड और कोतवाली के सामने भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
फेसबुक ID से आपत्तिजनक पोस्ट
6 मार्च को इस्माइलपुर पठानपुरा के एक युवक की फेसबुक ID से इस्लाम और रमजान को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। पोस्ट को लेकर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश था। फेसबुक पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की।उसने खुद को निर्दोष बताया। युवक ने बताया कि उसकी फेसबुक ID किसी ने हैक करके किसी ने आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। पुलिस ने बेहट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फेसबुक मैसेंजर से आईपी एड्रेस की जानकारी मांगी गई है। मुस्लिम समुदाय के लोग आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया- एक व्यक्ति के फेसबुक आईडी से रमजान और इस्लाम धर्म पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। सोमवार को कुछ लोगों ने शीघ्र कार्रवाई को लेकर जाम लगाया था। सभी को समझा बुझाकर हटा दिया गया है। जो भी जांच में सामने आएगा। उस पर कार्रवाई की जाएगी।