यूपी में चुनाव से पहले योगी सरकार ने पेश किया 8479 करोड़ का अनुपूरक बजट

यूपी में चुनाव से पहले योगी सरकार ने पेश किया 8479 करोड़ का अनुपूरक बजट
  • मजदूरों को भत्ता देने के लिए 4 हजार करोड़ रुपए
  • काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 10 करोड़
  • किसानों व बुजुर्गों के लिए खोला खजाना

(रणभेरी): यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विधानसभा चुनाव 2022 के पहले गुरुवार को 8 हजार 479 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया। इस बजट में किसान, बुजुर्ग, दिव्यांग और प्रदेश के कई हिस्सों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने, खेल व काशी विश्वनाथ के लिए भी धन आवंटित किया गया है। हर घर बिजली योजना के लिए अलग से 185 करोड़ रुपये, खेल विभाग को 10 करोड़ रुपये, काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए 10 करोड़ रुपये, किसान और वृद्घावस्था पेंशन के लिए 670 करोड़ रुपये, सूचना विभाग के लिए 150 करोड़ रुपये और यूपी गौरव सम्मान के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

जानें अनुपूरक बजट

  1. 8479.53 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया।
  2. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकार भत्ता देगी, 4000 करोड़ रुपए की हुई व्यवस्था।
  3. दिव्यागों का अनुदान बढ़ाने के लिए बजट में 167 करोड़ की व्यवस्था।
  4. बुजुर्ग और किसान पेंशन बढ़ाने के लिए 670 करोड़ रुपए का इंतजाम।
  5. यूपी गौरव सम्मान के लिए 10 करोड़