बीएचयू कैंपस में बैरियर विवाद पर बवाल, IIT और बिरला हॉस्टल के छात्र भिड़े

बीएचयू कैंपस में बैरियर विवाद पर बवाल, IIT और बिरला हॉस्टल के छात्र भिड़े

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) कैंपस में रविवार देर रात भारी हंगामा हुआ। जानकारी के अनुसार रात लगभग 11 बजे बैरियर से निकलने को लेकर आईआईटी बीएचयू और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते कहासुनी धक्का-मुक्की और फिर पत्थरबाजी में बदल गई। बिरला हॉस्टल के बाहर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे भी छात्रों ने तोड़ दिए।

इस झगड़े में आईआईटी बीएचयू के तीन छात्र घायल हो गए। जैसे ही घटना की जानकारी आईआईटी के अन्य छात्रों को हुई, वे बड़ी संख्या में डायरेक्टर ऑफिस पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया।

हंगामे की सूचना मिलते ही तड़के लगभग 4 बजे भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस फोर्स कैंपस में पहुंची। छात्रों को शांत कराने के बाद एहतियातन पूरे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। फिलहाल सभी छात्रों को हॉस्टल से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

बैरियर विवाद की जड़

बीते साल IIT बीएचयू की एक छात्रा के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद से कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। इसके तहत रात 10 बजे के बाद बैरियर से किसी भी छात्र या बाहरी व्यक्ति के गुजरने पर रोक लगा दी गई। IIT प्रशासन का कहना है कि यह कदम छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

हालांकि, बीएचयू के कई छात्र इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन बैरियरों के कारण कैंपस के भीतर आने-जाने में अनावश्यक दिक्कतें होती हैं। रविवार रात भी यही विवाद टकराव की वजह बना। आईआईटी छात्रों का कहना है कि जब वे बैरियर से निकल रहे थे तो बिरला चौराहे पर कुछ छात्रों ने उन्हें रोका और आईआईटी का होने की पुष्टि पूछी। इसी दौरान बहस इतनी बढ़ी कि एक छात्र को थप्पड़ मार दिया गया, जिसके बाद मामला हिंसक हो गया।

आईआईटी छात्रों की मांगें

हंगामे के बाद आईआईटी राजपूताना छात्रावास के छात्र सड़क पर उतर आए और बिरला हॉस्टल की ओर बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद सभी छात्र डायरेक्टर ऑफिस पहुंचे और धरने पर बैठ गए। छात्रों ने प्रशासन के सामने तीन प्रमुख मांगें रखीं। 

  •  IIT कैंपस की सुरक्षा और मजबूत की जाए।
  • झगड़े में घायल छात्रों का सही इलाज कराया जाए।
  • जिन छात्रों ने मारपीट की है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

प्रशासन और पुलिस का आश्वासन

सुबह डायरेक्टर प्रोफेसर अमित पात्रा ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। वहीं, भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कैंपस में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।