वाराणसी में मां ने प्रेमी संग मिलकर 10 वर्षीय बेटे की करवाई हत्या, राज़ खुलने का था डर

वाराणसी में मां ने प्रेमी संग मिलकर 10 वर्षीय बेटे की करवाई हत्या, राज़ खुलने का था डर

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में मानवता को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। मच्छरहट्टा इलाके में एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 10 वर्षीय बेटे सूरज की हत्या कर दी। अपहरण दिखाने के लिए रामनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। मंगलवार देर रात पुलिस ने झाड़ी से बच्चे का शव बरामद किया। बेटे का शव देखकर मां टूट गई, रोते हुए प्रेमी का नाम लेकर चिल्लाने लगी। इसके बाद पूरा मामला खुल गया। बेटे ने मां को प्रेमी के साथ बेडरूम में आपत्तिजनक हालात में देख लिया था। बेइज्जती के डर से मां और प्रेमी ने मिलकर बच्चे को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 

सोमवार शाम प्रेमी फैजान बहला-फुसलाकर सूरज को घर से करीब 800 मीटर दूर बावन बीघा मैदान की झाड़ियों में ले गया, जहां दोस्त राशिद के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव छिपा दिया। मंगलवार को पुलिस ने बच्चे का शव बरामद किया। पुलिस ने फैजान और राशिद को हिरासत में लिया। घटनास्थल की निशानदेही के दौरान फैजान ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई।

ADCP सरवणन टी. और एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि मां, प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। DCP गौरव बंशवाल ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मां की भी संलिप्तता साबित हुई है।