दिल्ली से वाराणसी आ रही इंडिगो फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, अचानक मौसम खराब होने से डायवर्ट किया

वाराणसी (रणभेरी): दिल्ली से वाराणसी आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2211 को खराब मौसम के चलते लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा। विमान ने मंगलवार सुबह 6:42 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। फ्लाइट में कुल 92 लोग सवार थे, जिनमें 86 यात्री और 6 क्रू मेंबर शामिल थे। सभी सुरक्षित बताए गए हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाई। कुछ देर तक विमान ने वाराणसी के आसमान में चक्कर लगाया, लेकिन हालात में सुधार न होने पर उसे लखनऊ भेजा गया।
लैंडिंग के बाद विमान करीब डेढ़ घंटे एयरपोर्ट पर खड़ा रहा, इस दौरान यात्री विमान के अंदर ही रहे। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि मौसम सामान्य होने के बाद फ्लाइट को सुबह सवा 8 बजे वाराणसी के लिए रवाना किया गया। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और भविष्य में सुरक्षित उड़ान संचालन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आश्वासन दिया है।