सेंट्रल बार चुनाव : दोपहर तक 50 फीसदी मतदान

सेंट्रल बार चुनाव : दोपहर तक 50 फीसदी मतदान

66 प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला करेंगे 6255 मतदाता

वाराणसी (रणभेरी): सेंट्रल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 2023 संपन्न कराने के लिए एल्डर कमेटी द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रातः 10 बजे शुरू हो गई है। कुल 6255 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमे 4432 आजीवन सदस्य है और 1823 साधारण सदस्य है। मतदान शाम 4 बजे तक संपन्न होगा। सुबह से ही मतदान की गति धीमी रही, समय के बढ़ते की मतदान की गति भी बढ़ी। बहुत से मतदाता सीओपी न होने व न लाने से मतदान देने से वंचित रह गए। समाचार लिखे जाने तक  3142 वोट (50.23 प्रतिशत) मत पड़े।  

मतदान के लिए 16 टेबल लगाए गए हैं। अधिवक्ता 110 बूथों पर वोट डाल सकेंगे। वोटर दीवानी न्यायालय परिसर से होकर सेंट्रल बार के सभागार मेे बने बूथ मेे वोट डालकर कलेक्ट्री की तरफ बाहर निकल रहे। वोटो की गिनती 18 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू होकर परिणाम आने तक जारी रहेगी। एल्डर कमेटी के चेयरमैन राधेलाल श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए 6 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं, जिनमें दीनानाथ सिंह, सौरभ कुमार श्रीवास्तव, राधेश्याम चौबे, सभाजीत सिंह, मजाहिरुल हक, अशोक सिंह प्रिंस प्रमुख हैं। चुनाव में सदस्यों के रूप में राधेलाल श्रीवास्तव, राधेमोहन त्रिपाठी, केसर राय , जेपी सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, महफूज़ आलम, संतोष कुमार सिंह के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यो में मनोनीत किए गए रामजन्म सिंह,हरिदास यादव ,अशोक राय, लालमन वर्मा प्रमुख है।