पूर्व एमएलसी के बेटे से ठगी में तीन गिरफ्तार

वाराणसी साइबर पुलिस ने बिहार से पकड़ा, इनमें दो सगे भाई
एशियन पेंट्स की डीलरशिप के नाम पर 11.14 लाख ठगे थे,कंपनियों की फर्जी वेबसाइट से डीलर बनाने का देते थे झांसा
वाराणसी (रणभेरी): पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह के बेटे सिद्धार्थ सिंह से 11.14 लाख रुपये की ठगी में साइबर पुलिस ने नालंदा के कंप्यूटर इंजीनियर और उसके भाई समेत तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एशियन पेंट्स की डीलरशिप दिलाने के नाम पर झांसा दिया था। एडीसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों में पटना (बिहार) के बाघाटीलहा अहरणवान (बेलछी) निवासी कंप्यूटर इंजीनियर विश्वास कुमार, उसका बड़ा भाई अभिनय कुमार (वर्तमान पता बिहारशरीफ के गंगापुर) और नवादा के मुस्तफापुर निवासी सोहन कुमार (वर्तमान पता पटना के गुलजारबाद के दीपनगर रोड नंबर-5) हैं। तीनों ने बीते साल फर्जी वेबसाइट बनाकर एशियन पेंट्स की डीलरशिप के लिए विज्ञापन निकाला। वितरक बनाने का झांसा देकर जालसाजों ने सिद्धार्थ सिंह से ठगी की। आरोपियों के पास से आई फोन, एंड्रायड मोबाइल, आई पैड, कंपनी के नाम से कई जाली दस्तावेज, 10240 रुपये बरामद हुए। विश्वास ने बताया कि फर्जी वेबसाइट पर वह गूगल के माध्यम से विज्ञापन भी लगवाता था, जिससे अलग से पैसे आते थे।
फर्जी वेबसाइट बेचकर भी की थी मोटी कमाई
विश्वास कुमार डिजिटल वेब क्रिएटर है। वेबसाइट और एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाता है। जल्द पैसा कमाने के चक्कर में वह सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर अपराधियों के संपर्क में आ गया। उनके लिए फर्जी वेबसाइट बनाने लगा। बाद में एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बल्क सीमेंट समेत 60 से अधिक कंपनियों की फर्जी देबसाइट बनाकर जालसाजों को बेचने लगा। इसके एवज में मोटी रकम वसूलता गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, निरीक्षक दीनानाथ यादव, निरीक्षक विपिन कुमार, उप निरीक्षक सतीश सिंह, संजीव कन्नौजिया, शैलेन्द्र कुमार, आलोक रंजन, विवेक सिंह, एएसआई श्यामलाल गुप्ता रहे।