वाराणसी में सैन्य फायरिंग रेंज में महिला के कंधे पर लगी गोली, आर्मी बाउंड्री वॉल के पास धूप में बैठी थी महिला
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह आर्मी शूटिंग एरिया के पास फायरिंग के दौरान एक महिला को गोली लग गई।फायरिंग रेंज में निशाना लगा रहे जवान का टारगेट चूक गया और गोली बाउंड्री के बाहर चली गई। गोली आर्मी शूटिंग रेंज की दीवार के पास धूप सेक रही महिला को जा लगी।गोली लगते ही महिला अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी और लहूलुहान हो गई। हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने समझ लिया कि फायरिंग रेंज की गोली उसे लगी है। गेट पर मौजूद जवान को इस बाबत की सूचना दी तो स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया।
शनिवार की सुबह शिवपुर की रहने वाली चांदनी (27) भारद्वाज पत्नी दिनेश भारद्वाज कादीपुर जंगल आर्मी बाउंड्री वॉल के पास धूप में बैठी थी। उसका घर बाउंड्री वॉल के पास ही है। इसी दौरान आर्मी के जवान फायरिंग बट पर फायरिंग कर रहे थे। अचानक चांदनी के दाएं कंधे पर गोली लग गई। आनन-फानन में पहुंची पुलिस महिला को लहूलुहान हालत में दीन दयाल अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया। महिला का उपचार किया जा रहा है। सूचना के बाद उसके परिजन और करीबी लोग भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं। पुलिस जांच पड़ताल कर विधि कार्रवाई में जुटी है। महिला की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।