HMPV संदिग्ध पूर्व प्रधान की मौत, बीएचयू में आइसोलेट था, DM-CMO पहुंचे थे घर, रिपोर्ट का इंतजार
वाराणसी (रणभेरी): वायरस के मामले भारत के कई राज्यों में सामने आ रहे हैं, जिससे चिंता का माहौल बन गया है। नए वायरस एचएमपी के बढ़ते खतरे को लेकर हर कोई अलर्ट हो गया है। इस बीच, चौबेपुर के ढाका के पूर्व प्रधान को जांच में संक्रमण के बाद HMPV वायरस का संदिग्ध मानकर भर्ती कराया गया गया था, शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पूर्व प्रधान दीनानाथ पांडेय (75) का 28 दिसंबर से इलाज चल रहा है। जिन्हे अब आइसोलेशन वार्ड में सभी मरीजों से अलग रखा गया है। HMPV वायरस की जांच के लिए कई सैंपल लिए गए थे, जिसके बाद जिलाधिकारी एस राजलिंगम सहित सीएमओ संदीप चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी गांव और अस्पताल पहुंचे थे। अब मौत के बाद महकमे में डॉक्टर सतर्क हैं, शव को स्पेशल डॉक्टरों टीम के सुपुर्द किया गया है। चिकित्सकों को पूरी जांच के लिए निर्देशित किया गया है।
पूर्व प्रधान दीनानाथ पांडेय के बेटे अनूप पांडेय ने बताया कि पिताजी को 4 दिसंबर को बीएचयू अस्पताल लेकर गए और और मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया। 18 दिसंबर को बीएचयू से घर वापस आ गए। इसके बाद 28 दिसंबर को फिर तबीयत बिगड़ गई। दुबारा फिर संबंधित डॉक्टर के पास गए तो उनहोंने आईसीयू में भर्ती किया है।
सीएमओ ऑफिस से फोन आया, जिसमें टीम के घर जाने की जानकारी दी गई। बताया गया कि जिस तरह से एचएमपी वायरस को लेकर अलर्ट किया जा रहा है, जागरूकता के लिहाज से टीम जाने वाली है। पहले आईसीयू में सामान्य मरीजों के साथ पिताजी को रखकर इलाज किया जा रहा था। अब उनको आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। बेटे ने बताया कि पहले सीएमओ समेत अन्य अधिकारी गए, फिर बाद में डीएम के भी जाने की जानकारी मिली।
बीएचयू आईसीयू में भर्ती एक मरीज के गांव में पहुंचकर वहां लोगों की सेहत की जानकारी ली गई। आसपास के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को कहा गया। फिलहाल एचएमपी वायरस जैसे किसी लक्षण जैसी कोई बात नहीं है। -