मामूली विवाद को लेकर दो समुदाय के बीच चले ईट पत्थर, टूटे गाड़ी के शीशे
वाराणसी (रणभेरी): दानगंज चोलापुर थाना क्षेत्र के नियार बाजार में शुक्रवार की देर शाम पुलिस बूथ के पास दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थर चले। इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायी दुकान बंद कर भाग निकले। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली और मामला को शांत कराया। थानाध्यक्ष ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात बताई। गाजीपुर जनपद थाना खानपुर के गौरी के प्रधान नरसिंह गोस्वामी के पुत्र की शादी 29 मई को है। परिवार के लोग कार से नियार बाजार घर की युवतियों को लेकर नूडल्स खिलाने अजगरा गए थे। अजगरा से लौटते समय नियार पुलिस बूथ के समीप बस स्टैंड पर अंग्रेजी दारू के ठेके पर कुछ लोग दारू खरीद रहे थे।
कार चालक वाहन की बत्ती बुझा कर जा रहा था इसी बीच किसी युवक ने बत्ती जलाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हुई और ईंट पत्थर जमकर चले। कार में बैठी महिलाएं किसी तरह जान बचाकर बाहर निकली। मारपीट के दौरान कार के शीशे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिए गए। घटना को लेकर नियार बाजार में दहशत का माहौल देर रात तक बना रहा। विवाद में पुलिसकर्मी और कुछ लोगों को चोट भी आई हैं। नियार बाजार में 3 जनपदों की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस बूथ की स्थापना कराई गई थी। जिस पर वायरलेस की सुविधा भी दी गई है। लेकिन पुलिस बूथ पर पुलिसकर्मी दरोगा की मौजूदगी नहीं रहती है। पुलिस बूथ बंद रहने के कारण बाजार में उपद्रवी हावी रहते हैं। आए दिन नियार बाजार में विवाद होते रहते हैं।