BHU की सभी 18 हजार सीटों पर ये नियम लागू,साढ़े 7 लाख छात्रों की मिली लिस्ट,स्कोर पर मिलेंगे कॉल लेटर

BHU की सभी 18 हजार सीटों पर ये नियम लागू,साढ़े 7 लाख छात्रों की मिली लिस्ट,स्कोर पर मिलेंगे कॉल लेटर

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) एग्जाम के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय NTA यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पैटर्न पर अपने अभ्यर्थियों का सेलेक्शन नहीं करेगा। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)ने स्पष्ट कर दिया है कि वह परसेंटाइल नहीं स्कोर के आधार पर छात्रों को कॉल लेटर भेजेगा। BHU जिस आधार पर सेलेक्शन करता आया है, ठीक उसी पैटर्न पर ही एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। BHU की सभी 18 हजार सीटों पर यही नियम अपनाया जाएगा। साढ़े 7 लाख छात्रों की सूची NTA से BHU को मिल गई है। ये वे छात्र हैं, जिन्होंने अपने आवेदन में BHU के कोर्स प्रोग्राम को भरा है।

साथ ही अहम बात यह है कि BHU एंट्रेंस में जिन-जिन विषयों की परीक्षा ली जाती थी, केवल उन्हीं के मार्क्स मेरिट में काउंट किए जाएंगे। इसका अर्थ यह है कि यदि आपने बैचलर ऑफ साइंस के लिए PCM ग्रुप यानी कि फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ हिंदी, अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस की परीक्षा दी है, तो BHU केवल PCM ग्रुप के मार्क्स मेरिट में जोड़ेगा। वहीं, सोशल साइंस में बीए का एंट्रेंस दिया है, तो इतिहास और भूगोल का नंबर मेरिट में जोड़ने के बजाय केवल लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस के पेपर का नंबर काउंट होगा। क्योंकि BHU के एंट्रेंस में लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस ही पूछा जाता था। उम्मीद है कि अगले 2-3 वर्किंग डे में BHU छात्रों को बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।