एक लाख का इनामी अंकित यादव झारखण्ड से गिरफ्तार......पूर्व पार्षद अंकित यादव को लखनऊ एस0टी0एफ0 ने किया गिरफ्तार पिता बंसी यादव की जेल में हुई थी हत्या।

एक लाख का इनामी अंकित यादव झारखण्ड से गिरफ्तार......पूर्व पार्षद अंकित यादव को लखनऊ एस0टी0एफ0 ने किया गिरफ्तार पिता बंसी यादव की जेल में हुई थी हत्या।
एक लाख का इनामी अंकित यादव झारखण्ड से गिरफ्तार......पूर्व पार्षद अंकित यादव को लखनऊ एस0टी0एफ0 ने किया गिरफ्तार पिता बंसी यादव की जेल में हुई थी हत्या।
एक लाख का इनामी अंकित यादव झारखण्ड से गिरफ्तार......पूर्व पार्षद अंकित यादव को लखनऊ एस0टी0एफ0 ने किया गिरफ्तार पिता बंसी यादव की जेल में हुई थी हत्या।

वाराणसी (रणभेरी न्यूज) । आज गुरूवार को यूपी एस0टी0एफ0 को एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी अंकित यादव को जनपद पाकुर (झारखण्ड) से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।  एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वाराणसी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वाराणसी द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।


अभिसूचना संकलन के दौरान एस0टी0एफ0 को ज्ञात हुआ कि दिनांक 30-06-2024 को जनपद वाराणसी के थाना दशाश्वमेध क्षेत्रान्तर्गत दिन-दहाड़े अंकित यादव उपरोक्त ने अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर अपने प्रतिद्वंदी दिनेश यादव के घर पर चढ़कर जान मारने की नियत से अन्धाधुन्ध फायरिंग की गयी, जिसमें दिनेश यादव सहित कुल 03 लोग गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गये। मौके पर दहशत का माहौल पैदा हो गया। इस संबंध में थाना दशाश्वमेध, वाराणसी पर मु0अ0सं0 49/2024 धारा 147/148/149/307/323 आई0पी0सी0 व 07 सी0एल0ए0 एक्ट पंजीकृत हुआ। इसमें अंकित यादव के कई साथियों को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुख्य अभियुक्त अंकित यादव घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसपर जनपद वाराणसी पुलिस द्वारा रू0 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था।  


एस0टी0एफ0 वाराणसी द्वारा धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक अभिसूचना संकलन से वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधी अंकित यादव के जनपद पाकुर (झारखण्ड) में लुकछिप कर रहने की बात प्रकाश में आयी। इस सूचना पर उ0नि0 अंगद यादव एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित कर जनपद पाकुर (झारखण्ड) भेजा गया। एस0टी0एफ0 टीम द्वारा जनपद पाकुर में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी कि विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि रू0 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी अंकित यादव मुहल्ला अन्नपूर्णानगर काॅलोनी के पास मौजूद है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा मौके पर पहुॅंच कर अंकित यादव को गिरफ्तार कर थाना पाकुर जनपद पाकुर(झारखण्ड) में दाखिल किया गया। 


अभिसूचना संकलन एवं गिरफ्तार अभियुक्त से पूछतांछ से पाया गया कि अंकित यादव एक मनबढ किस्म का दबंग अपराधी है। इसका अपने क्षेत्र के कुछ मनबढ किस्म के लडको का एक गैंग बनाया है। यह गैंग आस-पास को लोगों से वसूली आदि का काम करता है। आस-पास के लोगों में इसका इतना भय है कि लोग इसकी शिकायत पुलिस से करने में डरते थे। इसके विरूद्ध मारपीट आदि के कई मुकदमें पंजीकृत हैं। 
दिनांक 30-06-2024 को जनपद वाराणसी के थाना दशाश्वमेध क्षेत्रान्तर्गत दिन-दहाडे अंकित यादव उपरोक्त ने अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर अपने प्रतिद्वंदी दिनेश यादव के घर पर चढकर जान मारने की नियत से अन्धाधुन्ध फायरिंग की गयी, जिसमें दिनेश यादव सहित कुल 03 लोग गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गये। मौके पर दहशत का माहौल पैदा हो गया। इस संबंध में थाना दशाश्वमेध पर मु0अ0सं0 49/2024 धारा 147/148/149/307/323 आई0पी0सी0 व 07 सी0एल0ए0 एक्ट पंजीकृत हुआ। अंकित यादव पर जनपद वाराणसी पुलिस द्वारा रू0 1,00,000/-का पुरस्कार घोषित किया गया था। 
अंकित यादव वाराणसी नगर निगम का पूर्व पार्षद है। अंकित के पिता बंसी यादव की 2004 में जिला जेल के गेट पर कुख्यात बदमाश अन्नू त्रिपाठी और बाबू यादव ने हत्या कर दी थी। बंशी यादव पान दरीबा वार्ड से पार्षद रहे। 

अंकित यादव के विरूद्ध वाराणसी के कैंट,कोतवाली सहित दशाश्वमेध थाना में लगभग आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। खबर लिखे जाने तक उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को थाना पाकुर नगर कोतवाली (झारखण्ड) में दाखिल कर मा0 न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त करने के संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही थी ।