पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ फेरी-ठेला व्यवसायियों का जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन, बोले - PM दे रहे स्वनिधि योजना से स्वावलंबन, पुलिस कर रही उत्पीड़न

वाराणसी (रणभेरी): राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के नेतृत्व में गुरुवार को सैकड़ों फेरी-पटरी व्यवसायियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगे पोस्टर लेकर जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। इस प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के महासचिव अभिषेक निगम ने किया।
अभिषेक निगम ने कहा कि फेरी-पटरी व्यवसायियों पर पुलिस उत्पीड़न तत्काल बंद किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन द्वारा गठित संघर्ष समिति अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू करेगी।
अभिषेक निगम ने जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि विगत 25 दिनों से वाराणसी के विभिन्न थानों — दशाश्वमेध, कोतवाली, लंका, सिगरा आदि — द्वारा स्ट्रीट वेंडरों पर निरंतर BNS की धारा 170 के अंतर्गत मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। यह पुलिसिया कार्यवाही नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रही।
इस संबंध में अभिषेक निगम ने बताया - पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के अंतर्गत बनाए गए वेंडिंग जोन वा सड़क के किनारे फेरी पटरी लगाकर भरण पोषण के रहे हैं । जिनपर तीन थानाक्षेत्रों कोतवाली, दशाश्वमेध और लंका में जबरदस्त उत्पीड़न किया जा रहा है। इन्हें हटाया जा रहा है और इनका समान जब्त कर लिया जा रहा है। इन थानाक्षेत्रों की पुलिस लगातार अभियान के नाम पर इन्हे प्रताड़ित कर रही है। ऐसे में ये अब भुखमरी के कगार पर हैं।
अभिषेक निगम ने कहा ऐसा लग रहा है जैसे फेरी पटरी व्यवसायी बड़े अपराधी हैं। उनके ऊपर 170 की धारा में चालान कर उन्हें हथकड़ी लगा दे रहे हैं। क्या वो हत्या के आरोपी हैं जो हथकड़ी लगाई जा रही है। प्रधानमंत्री हमें स्वावलंबी बनाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना बना रहे और ये हमे प्रताड़ित कर हमारी कमर तोड़ रहे और हमे भुखमरी का शिकार बना रहे हैं। हमें न्याय चाहिए।
अभिषेक निगम ने डीएम को पत्रक सौंपते हुए न्याय की मांग किया। फेरी-पटरी व्यवसायियों ने कहा- यदि ऐसा ही रहा तो प्रधानमंत्री की स्वनिधि योजना के बावजूद उनके संसदीय क्षेत्र में ऐसे लोग भुखमरी का शिकार हो जाएंगे।