बीजेपी नेताओं ने वाराणसी की सड़कों पर लगाया झाड़ू, की महापुरुषों के प्रतिमाओं की सफाई
वाराणसी (रणभेरी): प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाडा के तहत वाराणसी के सभी वार्डों और ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं को धो-पोछकर साफ सुथरा भी किया गया। सुबह से ही भाजपा नेता-कार्यकर्ता झाडू लेकर सडक पर उतर गये।
लंका स्थित मालवीय जी की प्रतिमा से सेवा पखवाडा की शुरुआत की गयी। इस दौरान बीजेपी काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे। सुबह तड़के बीजेपी नेता लंका स्थित मालवीय जी के प्रतिमा के पास पहुँचे। दर्जनों की संख्या में बीजेपी नेताओं ने सड़कों पर झाड़ू लगाना शुरू किया, लेकिन इसकी शुरुआत मालवीय जी के प्रतिमा को स्नान करवाने के बाद किया गया। ये स्वच्छता अभियान मालवीय जी के प्रतिमा से रविदास गेट तक चला। इसमें वाराणसी के सभी वरिष्ठ बीजेपी नेता शामिल रहें। बीजेपी नेताओ का कहना है कि पीएम मोदी एक मात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।