काव्य-रचना
गरीबी
गरीब की इच्छा गरीब
गरीब की भाषा गरीब
गरीब की अभिलाषा गरीब ,
अमीर है तो कुछ करने का जुनून
बाकी सब कुछ गरीब ,
गरीब ,गरीब ,गरीब।।
गरीब के सपने गरीब
गरीब के अपने गरीब
गरीब के बच्चे गरीब
गरीब की शक्ति गरीब
अमीर है तो देशभक्ति
बाकी सब कुछ गरीब
गरीब ,गरीब, गरीब।।
गरीब का रहन-सहन गरीब
गरीब का पालन-पोषण गरीब
गरीब की बिटिया गरीब
गरीब की कुटिया गरीब
गरीब का भाग्य भी गरीब
अमीर है तो सिर्फ हड्डी का शरीर
बाकी सब गरीब
गरीब ,गरीब ,गरीब।।
गरीब की योजना गरीब
गरीब के लिये परियोजना गरीब
गरीबी के वादे गरीब
गरीब के इरादे गरीब
अमीर है तो उसका ईमान
बाकी सब गरीब
गरीब ,गरीब ,गरीब ।।
गरीबी भी क्या अजीब है दोस्तों ! जो
चैन से ना जीने देती है और ना मरने देती है।।
कृष्ण कुमार (क्रांतिकारी)