लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा, सुनील ओझा बनाए गए बिहार बीजेपी के सह प्रभारी
वाराणसी (रणभेरी): भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील ओझा का उत्तर प्रदेश से बिहार ट्रांसफर हो गया है। गुजरात में विधायक रह चुके सुनील ओझा को बिहार बीजेपी का नया सह प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले वो उत्तर प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। माना जा रहा है कि बिहार में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंकने का फैसला कर लिया है। नीतीश कुमार के NDA छोड़ने के बाद बीजेपी के सामने लोकसभा चुनाव 2024 की चुनौती है और ऐसे में पार्टी बिहार की 40 सीटों पर चुनाव लड़ने में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।
सुनील ओझा मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं। सुनील ओझा को बिहार का सह प्रभारी बनाने के फैसले को अहम माना जा रहा है और जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।बता दें कि सुनील ओझा पिछले दिनों गड़ौली धाम आश्रम को लेकर चर्चाओं में थे। मिर्जापुर में गंगा नदी के किनारे गड़ौली धाम आश्रम का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बारे में चर्चा थी कि ये सुनील ओझा की देखरेख में बन रहा है। मामले ने तूल तब पकड़ी जब ये बर आई आई कि गड़ौली धाम आश्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के जाने पर रोक लगा दी गई। सवाल उठने लगे कि आखिर भाजपा के प्रदेश सहप्रभारी होने के बाद भी ऐसा फैसला क्यों लिया गया।