बाबा कालभैरव का दर्शन कर लखनऊ को रवाना हुए सीएम योगी
वाराणसी (रणभेरी): काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव दरबार में सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाजिरी लगाई। जहां उन्होंने विधि विधान से पूजन-अर्चन कर बाबा का आशीर्वाद लिया और फिर लखनऊ जाने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट रवाना हो गए। सीएम योगी कल एक दिवसीय यात्रा पर वाराणसी आए थे। यहां से रात को कोहरे के चलते मुख्यमंत्री वाराणसी से लखनऊ नहीं जा पाए थे। फिलहाल, आज भी वाराणसी में काफी घना कोहरा है। सुबह 9 बजे तक विजिबिलिटी 50 मीटर थी। कल रात वाराणसी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 300 मीटर से भी कम थी। 15 मिनट तक विमान में ही बैठे रहे। मुख्यमंत्री वीवीआईपी लाऊंज में बैठकर दृश्यता सामान्य होने का इंतजार करते रहे। करीब एक घंटे बाद 12:17 बजे मुख्यमंत्री के विमान ने उड़ान भरी।