BAMS के छात्रों का बेमियादी धरना जारी, PG में सीटें बढ़ाने मांग को लेकर अड़े
वाराणसी (रणभेरी): काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दूसरे दिन शनिवार को भी BAMS (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसीन एंड सर्जरी) के छात्रों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। आक्रोशित छात्रों ने अब अनिश्चित कालीन धरने का एलान कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। साथ ही छात्रों का कहना है कि फैकल्टी ऑफ आयुर्वेद में बीते एक दशक से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की सीटें नहीं बढ़ाईं गईं हैं। 2 साल से लगातार सीट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। मगर, विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति ने इसे पूरी तरह से अनसुना कर दिया है। धरने पर बैठे छात्रों ने कहा कि उन्हें हमेशा धाेखे में रखा गया। मूर्ख बनाया गया। अब तब तक नहीं उठेंगे, जब तक उनकी सीटें नहीं बढाने की प्रक्रिया नहीं शुरू हो जाती।
एक छात्रा ने कहा कि हम 80 लाख के पैकेज के लिए चार बार धरने पर बैठ चुके हैं। मगर, अब यह अंतिम है। वीसी के द्वारा फाइलें इधर-उधर की जा रहीं हैं। यदि 80 लाख का पैकेज आएगा, तो NCISM की विजिट होगी। एक ही महीने के लिए इनका पोर्टल खुलता है। इस एक महीने में सीट नहीं बढ़ाई गई तो हमारा एक साल फिर से लॉस होगा। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक यह धरना जारी रहेगा।