कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना पर बलिया प्रशासन अलर्ट, यात्रियों को ट्रेन उतारकर कर रही तलाशी

कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना पर बलिया प्रशासन अलर्ट, यात्रियों को ट्रेन उतारकर कर रही तलाशी

बलिया (रणभेरी): उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार को 11072 कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिलने के साथ सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने तत्काल हरकत में आयी। इस बीच यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर ट्रेन की गहन तलाशी शुरू हुई। 

प्लेटफार्म पर बैठे यात्री सामानों व संदिग्ध बैग, गठरी की जांच की। पल-पल की सूचना कंट्रोल लेता रहा। कामायनी एक्सप्रेस में  मैनुअली चेकिंग में कुछ न मिलने पर छपरा से डॉग स्क्वायड व आजमगढ़ से बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया। रेलवे स्टेशन पुलिस चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान जांच पड़ताल करते रहे। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। 

कामायनी एक्सप्रेस सुबह छह बजे के करीब मुबई से बलिया प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी थी। करीब 11 वजे गोरखपुर कंट्रोल से ट्रेन में कामायनी एक्सप्रेस में संदिग्ध बैग (बम) रखने की सूचना मिली। पुलिस बल ट्रेन से यात्रियों को खाली करवा कर जांच के लिए वाशिंगपिट पर ले  जाकर जांच पड़ताल की। सीओ सिटी श्यामकांत ने बताया कि ट्रेन में संदिग्ध बैग ( बम)  रखने की सूचना पर जांच पड़ताल की गई है।