सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सीएम योगी ने शुरू की ‘रन फॉर यूनिटी’, 75 जिलों में गूंजा एकता संदेश
 
                                                                                    (रणभेरी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राजधानी में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की और राष्ट्र की एकता-अखंडता को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया।
योगी ने कहा कि अखंड भारत के शिल्पकार सरदार पटेल का जीवन, त्याग और समर्पण हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि तभी है जब हम उनके आदर्शों को अपने आचरण में उतारें और जाति, भाषा व धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में 600 से अधिक स्थानों पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल को समर्पित एक जीवंत प्रेरणास्थली है जो पूरे विश्व में भारत की एकता का संदेश देती है।
योगी ने बताया कि पटेल जयंती वर्ष के अवसर पर उत्तर प्रदेश से सांस्कृतिक दल और हस्तशिल्पियों का प्रतिनिधिमंडल केवड़िया जाएगा, जहां 12 नवंबर को राज्यपाल के नेतृत्व में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा। यह ‘वोकल फॉर लोकल’ और स्वदेशी अभियान को बल देने का भी अवसर है।
 उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें लाखों युवाओं, विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने समाज में जातिवाद, परिवारवाद और भेदभाव फैलाने वाली प्रवृत्तियों का विरोध करने का आह्वान किया और कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें मजबूत भारत के निर्माण की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें लाखों युवाओं, विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने समाज में जातिवाद, परिवारवाद और भेदभाव फैलाने वाली प्रवृत्तियों का विरोध करने का आह्वान किया और कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें मजबूत भारत के निर्माण की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

 
                





 
                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                                                                                     
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                

 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    


