गाजीपुर में दो युवकों को गोली मारकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर भाग निकले बदमाश, ग्रामीणों और पुलिस हुई नोकझोंक

गाजीपुर में दो युवकों को गोली मारकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर भाग निकले बदमाश, ग्रामीणों और पुलिस हुई नोकझोंक

(रणभेरी): गाजीपुर में शुक्रवार की सुबह दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।दोनों का शव गांव के बाहर एक बगीचे में मिला। माथे पर गोली लगने का निशान है। पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जब एम्बुलेंस से भेजने लगी तो ग्रामीणों ने रोक लिया। इस बात को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में काफी देरतक नोकझोंक हुई। पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।

यह मामला  सैदपुर के उचौरी गांव का है। दोनों युवकों की पहचान अमन चौहान (18) और अनुराग सिंह (29) के रूप में हुई है। मलहिया बागीचे में शुक्रवार की सुबह दो बाइक पर सवार चार अज्ञात हत्यारों ने गोली मारकर दो युवकों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार हत्यारे फरार हो गए। 

दोपहर में एक युवक बगीचे में गया तो उसे दो शव दिखे। युवक ने गांव वालों को इसके बारे में बताया। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। गांव के ही एक युवक ने बताया कि उसकी दुकान में लगे सीसीटीवी में एक बाइक पर अमन और अनुराग के साथ एक युवक जाते हुए दिखा था। थोड़ी दूर जाने के बाद एक बाइक पर दो युवक और पीछे जाते हुए। पुलिस मृतकों के कॉल डिटेल खंगाल रही है। 

वहीं मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पति पहुंचे औऱ उन्होंने परिजनों से बातचीत की। परिजनों ने मामले को सीएम तक पहुंचाने की मांग की है। दोनों युवकों की मांएं रोते-रोते बदहवास हो जा रही हैं।SP डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि सैदपुर के उचौरी गांव में दो युवकों का शव मिला है। मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। फिलहाल, क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।