आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट फिर भड़कीं पैपराजी पर, बोलीं– “मेरा पीछा क्यों कर रहे हो, मुझे अकेला छोड़ दो”

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट फिर भड़कीं पैपराजी पर, बोलीं– “मेरा पीछा क्यों कर रहे हो, मुझे अकेला छोड़ दो”

(रणभेरी): बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को हाल ही में बांद्रा में स्पॉट किया गया। किसी काम से निकलीं गौरी जैसे ही सार्वजनिक स्थल पर पहुंचीं, पैपराजी ने उनकी तस्वीरें क्लिक करनी शुरू कर दीं। इसे देखकर गौरी नाराज हो गईं और जल्द ही वहां से निकलने लगीं।

इस दौरान गौरी ने लूज फिटेड लेमन येलो शर्ट और ऑफ व्हाइट ट्राउजर्स पहने हुए थे। जैसे ही कैमरों की फ्लैश उन पर पड़ी, वो तेज कदमों से आगे बढ़ीं। मगर जब फोटोग्राफर्स उनका पीछा करते रहे तो उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कहां से आते हैं आप लोग? मेरा पीछा क्यों कर रहे हो? मुझे अकेला छोड़ दो।”

गौरी के साथ उनके दो बॉडीगार्ड भी मौजूद थे। यह पहली बार नहीं है जब गौरी स्प्रैट ने पैपराजी पर नाराजगी जाहिर की हो। इससे पहले भी उन्हें जिम वियर में वॉक करते हुए स्पॉट किया गया था, तब भी फोटोग्राफर्स द्वारा रास्ता रोकने पर उन्होंने आपत्ति जताई थी।

आमिर के साथ रिलेशनशिप को किया था ऑफिशियल

आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर पहली बार गौरी से मीडिया की मुलाकात कराई थी। लंबे समय से आमिर के साथ रिश्ते में रह रही गौरी स्प्रैट लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। हाल ही में दोनों को मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फिल्म फेस्टिवल में पहली बार सार्वजनिक रूप से एक साथ देखा गया था, जहां दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए।

इसके अलावा गौरी को आमिर के साथ फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के प्रीमियर पर और क्रिकेटर शिखर धवन व उनकी गर्लफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर भी देखा जा चुका है।

बेंगलुरु से ताल्लुक रखने वालीं गौरी स्प्रैट आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ काम करती हैं और अपना हेयरड्रेसिंग बिजनेस भी चलाती हैं। बताया जाता है कि गौरी और आमिर पिछले 25 वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं। करीब डेढ़ साल पहले आमिर के एक कजन ने दोनों की मुलाकात कराई, जिसके बाद से उनकी नजदीकियां बढ़ीं। गौरी स्प्रैट की पहली शादी से 6 साल का एक बेटा भी है। फिलहाल वो स्पॉटलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और अक्सर मीडिया की दखलंदाजी पर नाराज होती दिखाई देती हैं।