धोखाधड़ी मामले में पीएम आवास बनाने वाले चर्चित बिल्डर गिरफ्तार
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में धोखाधड़ी मामले समेत अन्य आरोपों में कैंट पुलिस ने पीपीपी मॉडल पर प्रधानमंत्री आवास बनाने वाले चर्चित बिल्डर को मंगलवार की सुबह नदेसर मॉल रोड से गिरफ्तार कर लिया। शाम को न्यायिक अधिकारी के समक्ष पेश कर बिल्डर को जेल भेज दिया गया।बता दें, बिल्डर पर तीन साल पूर्व चांदमारी लोढ़ान में डुप्लेक्स दिलाने के बहाने धोखाधड़ी व धमकी देने का आरोप है। इस मामले में बिल्डर के दो अन्य सहयोगी भी आरोपी हैं। पीड़िता के अनुसार पुलिस आयुक्त से गुहार लगाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
कैंट थाना अंतर्गत खजुरी निवासी सच्चिदानंद राय की पत्नी पीड़िता निधि राय के अनुसार तीन साल पूर्व एसएसबी ग्रुप के निदेशक और सारनाथ के अशोक विहार कालोनी फेज-टू निवासी रामगोपाल सिंह और भतीजा विवेक सिंह, कर्मचारी सरस श्रीवास्तव ने शिवपुर थाना अंतर्गत चांदमारी लोढ़ान स्थित प्रोजेक्ट में आवास दिखाया। आरोप है कि बिल्डर ने तीन साल का इनकम टैक्स रिटर्न, 28 बैंक चेक, आईडी सभी अन्य प्लेन कागज पर हस्ताक्षर लेकर कूटरचित और फर्जी तरीके से बैंक खाते से पैसा अपनी कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर लिया। दो लाख अग्रिम भुगतान वापस मांगने और मकान नहीं लेने की बात पर आरोपियों ने धमकी भी दी। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के अनुसार बिल्डर के पुराने मामलों को भी खोला जाएगा।