126 साल की उम्र में बाबा शिवानंद को मिला पद्मश्री, पीएम ने किया योग साधक को प्रणाम
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में ऐसे शख्स है जिनकी उम्र 126 साल की है। ये बनारस के बीरनगर इलाके के रहने वाले योग गुरु बाबा शिवानंद ने इस उम्र में भी पूरी तरह स्वस्थ रहते है। इन्हे भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया है। बाबा शिवानंद को पद्मश्री सम्मान मिलने का क्षण हर काशीवासी के लिए यादगार बन गया। सोमवार को जब राष्ट्रपति भवन में स्वामी शिवानंद के नाम की घोषणा हुई तो वह बड़ी ही फुर्ती के साथ अपनी कुर्सी से उठे और नंगे पैर तेज चलते हुए मंच की तरफ बढ़े और तीन बार अपना शीश नवाया। जब वह प्रधानमंत्री के सामने प्रणाम करने के लिए झुके तो पीएम ने भी योग साधक की साधना को प्रणाम किया।वहीं गीता प्रेस से प्रकाशित कल्याण पत्रिका के संपादक राधेश्याम खेमका को सोमवार को मरणोपरांत देश का दूसरा सबसे बड़ा पद्म विभूषण सम्मान मिला। राधेश्याम के बेटे कृष्ण कुमार खेमका ने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मान प्राप्त किया। इस दौरान उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेता अपनी कुर्सी छोड़कर उठ गए। तालियों से उनका अभिवादन किया गया।
बाबा शिवानंद ने इस उम्र में भी पूरी तरह स्वस्थ रहने का राज बताया है कि नियमित योग है। बाबा शिवानंद का जन्म पश्चिम बंगाल में 8 अगस्त को हुआ था। जन्म तिथि के अनुसार स्वामी शिवानंद की उम्र अभी 126 वर्ष है और वह इस उम्र में भी काफी चुस्त और दुरुस्त हैं स्वामी शिवानंद के इस उम्र में भी स्वस्थ रहने का ये है राज दुनिया में सबसे अधिक उम्र के होने का दावा करने वाले स्वामी शिवानंद कहते हैं कि उनकी लंबी उम्र का राज उनकी स्वस्थ जीवन शैली है। शिवानंद अपनी लंबी उम्र के लिए नियमित योगाभ्यास करते हैं साथ ही उनका आहार भी बहुत ही सात्विक होता है। भोजन में वह उबला हुआ और बिना नमक व तेल में पका खाना खाते हैं। वे दूध और फलों का सेवन नहीं करते हैं कुल मिलाकर वहां सिर्फ उबला हुआ खाना खाते है। उनके दिन की शुरुआत सुबह 3:00 बजे होती है। सुबह उठने के बाद वह काफी लंबी दूरी तक सैर करते हैं और उसके बाद योगाभ्यास भी करते हैं।