Varanas Transport nagar : कड़ाके की ठण्ड मे किसानो ने भरी हुंकार, लहरतारा ट्रान्सपोर्टरो की करतूत के खिलाफ निन्दा
वाराणसी (रणभेरी): रोहनिया- मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" की अध्यक्षता में बैरवन गांव मे रविवार को मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर के किसानो की पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमे किसानो ने जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना के डिनोटिफाई करके किसानो की जमीन अवमुक्त करने हेतु शासन को भेजे पत्र पर किसानो के जमीन की डिनोटिफाई हेतु चल रही प्रक्रिया के बावजूद सड़क की जमीन कब्जा कर लहरतारा मे ट्रान्सपोर्ट चला रहे ट्रान्सपोर्टरो द्वारा मोहनसराय मे ट्रान्सपोर्टनगर योजना स्थापित कर जमीन आवंटन की मांग पर आक्रोश व्यक्त करते हुए निन्दा प्रस्ताव पास कर मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना के किसानो की जमीन भूमि अधिग्रहण कानून 2013 की धारा 91(1) के तहत वापस करने की मांग किया गया। किसानो ने कहा कि किसान अपनी बहुफसली पुस्तैनी जमीन पर आज भी व्यवसायिक खेती कर अपनी जीविका चला रहे है। लेकिन उक्त किसान विरोधी योजना बिना किसानो की सहमति के 2003 मे किसानो की खतौनी से जबरदस्ती नाम काटकर वाराणसी विकास प्राधिकरण का दर्ज कर दिया जिससे वैधानिक रूप से किसानों के अपनी ही जमीन पर अधिकार नहीं होने के कारण से किसानों को सरकारी लाभों से वंचित होने के साथ-साथ सामाजिक एवं मानसिक उत्पीड़न का भी शिकार होना पड़ रहा है।
किसानो के लड़को का शादी विवाह नही हो पा रही है। किसानो ने कहा कि सरकार भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के आधार पर किसानो की जमीन वापस करने हेतु प्नक्रिया चला रही है लेकिन लहरतारा के मुठ्ठी भर सड़क की जमीन अवैध कब्जाकर ट्रान्सपोर्टेशन करने वाले ट्रान्सपोर्टर अन्नदाता किसानो के वैधानिक हक अधिकार के हनन की बात कर वर्ग संघर्ष का बीज बो रहे है। किसानो की जमीन डिनोटिफाई होते ही मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित हजारो किसान दलगत राजनीति को ठोकर मारकर के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का अभिनंदन करेंगे। बैठक का संचालन मेवा पटेल ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से दिनेश तिवारी, अमलेश पटेल,विजय नारायण वर्मा, विजय गुप्ता, रामधनी पटेल, प्रेम शाह, जय प्रकाश मिश्रा, लालमनी देवी , बिटना देवी, मंजू, लालजी पटेल, डा. मन्ना पटेल, राधेश्याम उपाध्याय, हृदय नरायण उपाध्याय, अपूर्व राय, सुक्खन यादव, अखिलेश कुमार, लाल बहादुर, किशोरी लाल, बबलू पटेल, कमलेश पटेल, लालचंद पटेल, शोभनाथ, अशोक कुमार, उमा शंकर पटेल इत्यादि लोग शामिल थे।