एनसीसी द्वारा कोरोना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एनसीसी द्वारा कोरोना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

वाराणसी (रणभेरी): रोहनिया के जगतपुर इंटर कॉलेज में मंगलवार को 89 बटालियन एनसीसी और जगतपुर इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य, छात्रों, शिक्षको एवं एनसीसी के कैडेट्स का कोरोना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय ने कैडेट्स एवं छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि कोरोना के प्रति लापरवाह नहीं होना है तथा कोरोना के गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करते रहना है। 

इसके अलावा कैप्टन शिवेंद्र कुमार दुबे ने एनसीसी के कैडेट्स को बताया कि एनसीसी में सामुदायिक विकास एवं समाज सेवा कार्यक्रम के तहत आप सभी का दायित्व है कि आप जन जन तक यह संदेश पहुंचाएं कि अभी वैश्विक महामारी समाप्त नहीं हुई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से बिपिन चंद्र राय, जगजीत सिंह, सत्येंद्र राय, संजय कौशिक, कमलेश कुमार, इंद्रजीत प्रसाद, रश्मि बाला सिंह, रेवती रमण शर्मा, सहित कॉलेज के अध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।