BHU अस्पताल में आधी रात को इमरजेंसी वार्ड में मरीज के परिजन-डॉक्टर में हुई हाथापाई

BHU अस्पताल में आधी रात को इमरजेंसी वार्ड में मरीज के परिजन-डॉक्टर में हुई हाथापाई

वाराणसी (रणभेरी): काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में शनिवार देर रात एक मरीज के परिजन और इमरजेंसी में तैनात जूनियर डॉक्टर के बीच हाथापाई हों गई है। जिससे माहौल गरमा गया,  भारी संख्या में पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ गया। इसके बाद मारपीट करने वाले कुछ लड़के भाग निकले। वहीं, डॉक्टरों ने काफी देर तक इलाज को रोक दिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें मारपीट दिख रही है। कुछ लोग गालियां देते हुए बोल रहे कि मार-मार-मार...। इसके बाद मामला काफी आगे बढ़ जाता है और वीडियो वहीं पर बंद हो जाता है।

बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में शनिवार देर रात एक मरीज के परिजन और इमरजेंसी में तैनात जूनियर डॉक्टर के बीच हाथापाई से माहौल गरमा गया। परिजनों का आरोप है कि हाथापाई की घटना से नाराज डॉक्टर ने संबंधित मरीज के साथ भी दुर्व्यवहार किया और घटना के बाद से उसे देखा भी नहीं। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद मरीज का इलाज शुरू हो सका।बुखार से पीड़ित सामनेघाट निवासी एक युवक को उसके परिजन उल्टी, बुखार की शिकायत पर बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां आने पर पर्चा कटाने के बाद परिजन चिकित्सक से स्ट्रेचर मिलने की जानकारी करने गया। इसी बीच परिजन और एक जूनियर डॉक्टर के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई शुरू हो गई। इमरजेंसी में हाथापाई देख वहां भर्ती अन्य मरीजों के साथ ही उनके परिजन भी घबरा गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि जूनियर डॉक्टरों ने उनके मरीज के साथ भी दुर्व्यवहार किया। घटना के बाद कई डॉक्टर भी वहां जुट गए। देखते-देखते भारी संख्या में पुलिस भी पहुंच गई है। फिलहाल मामला शांत है।